देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का खतरा कम तो हो गया है, लेकिन अभी टला नहीं है. एक्टिव केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार 26 जुलाई की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए है. वहीं 50 मरीज सोमवार को रिकवर हुए हैं. सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 638 है.
राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी दर भी 0.21% है. इसके अलावा रिकवरी दर 95.90% है. डेथ रेट की बात करें तो प्रदेश में 2.15% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,41,778 केस मिले है, जिसमें से 3,27,766 स्वस्थ हो चुके है. प्रदेश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 7,359 है.