उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन से महज 5 ट्रेनों का संचालन, यात्री परेशान - देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनों का संचालन

कोरोना महामारी की वजह से देहरादून रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है. जिसमें 4 ट्रेन तो दिल्ली के लिए जा रही है, जबकि एक ट्रेन काठगोदाम के लिए जा रही है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 11, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 3:36 PM IST

देहरादून:कोरोना के कारण देहरादून रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है. जिसमें 4 ट्रेन तो दिल्ली के लिए जा रही है, जबकि एक ट्रेन काठगोदाम के लिए जा रही है. वहीं, त्योहारों के चलते बाहरी राज्यों के लोग अपने घरों का रुख कर रहे है. लेकिन इस बार ईस्ट-साइड के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून रेलवे स्टेशन से महज 5 ट्रेनों का संचालन.

आपको बता दें कि, यहां के यात्री दिल्ली या फिर प्रयागराज से ही जा सकते है. वहीं, उत्तर प्रदेश के यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए मध्य रेलवे बोर्ड ने देहरादून से प्रयागराज के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है. जोकि 12 नवंबर से देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

मुरादाबाद मंडल ने देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस को शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. लेकिन ट्रेनों को अनुमति नहीं मिलने के कारण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इस बार कोरोना काल में प्रवासी पहले ही घर आ चुके हैं. अभी तक वो लोग जो उत्तराखंड में रह रहे थे वापस नहीं लौटे हैं.

पढ़ें:तहसील सहित कई विभागों और क्वार्टर की शहर के बाहर होगी शिफ्टिंग

मुख्य पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि त्योहार के चलते इस समय 4 ट्रेन दिल्ली और एक ट्रेन को काठगोदाम के लिए है. करीब सभी ट्रेनों में यात्री भर चुके है. जो ईस्ट साइड के यात्री है. वह त्योहारों के चलते दिल्ली से जा रहे है. इसलिए इन ट्रेनों में अधिक भीड़ हो रही है. प्रयागराज और दिल्ली से ईस्ट के लिए काफी ट्रेनें है. लेकिन अब सभी ट्रेनें बुक हो चुकी है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details