उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल परिक्षेत्र के 46 उपनिरीक्षकों के तबादले, आईजी ने 7 जुलाई तक दिए ज्वाइनिंग के आदेश

प्रदेश में गढ़वाल रेंज के 46 सब इंस्पेक्टरों के तबादले अलग अलग जिलों में कर दी गई है. साथ ही गढ़वाल आईजी अजय रौतेला ने सभी स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को 7 जुलाई तक तैनाती के निर्देश दे दिए हैं.

पुलिस महानिदेशक.

By

Published : Jun 29, 2019, 8:36 AM IST

देहरादून: गढ़वाल रेंज के अंतर्गत 46 सबइंस्पेक्टरों (नागरिक पुलिस) के तबादले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कर दिए गए हैं. तबादलों की सूची में 23 ऐसे उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है, जो एक ही जिले में पिछले 8 सालों से टिके हुए थे. वहीं, 13 उपनिरीक्षकों को प्रार्थना पत्र और पारिवारिक समस्या के अंतर्गत अनुकंपा पत्र के आधार पर ट्रांसफर किया गया है.

गढ़वाल आईजी अजय रौतेला ने सभी स्थानांतरित किए गए उपनिरीक्षकों को 7 जुलाई तक तैनाती सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं.
गढ़वाल परिक्षेत्र आईजी ने पहाड़ में तैनात उपनिरीक्षकों को ज्यादा समय से टिके होने के कारण मैदानी जिलों में भेज दिए गए हैं. वहीं, कुछ उप निरीक्षकों का स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्या के चलते तबादला किया गया है.

नागरिक पुलिस के 11 उपनिरीक्षकों की इन स्थानों पर की गई तैनाती

  • दीपक तिवारी, उप निरीक्षक, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल
  • रविंद्र सिंह नेगी, वर्तमान नियुक्ति पौड़ी गढ़वाल, नवीन तैनाती देहरादून
  • संजय रावत, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • लोकेंद्र बहुगुणा, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • धनंजय कुमार, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • कुलवंत सिंह, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • उत्तम सिंह रमोला, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • दीप कुमार, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • अजय रावत, वर्तमान नियुक्ति चमोली, नवीन तैनाती देहरादून
  • दीपक सिंह रावत, वर्तमान नियुक्ति चमोली, नवीन तैनाती देहरादून
  • भाव सिंह चौहान, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती उत्तरकाशी

ये भी पढ़ें:रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील औली, 200 करोड़ की शादी से हर तरफ बिखरा कचरा

विभागीय स्थानांतरण नीति 2008 के अंतर्गत आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र ने 8 वर्ष की समयावधि से टिके 23 उपनिरीक्षकों की तबादला सूची

  • अरविंद कुमार, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन नियुक्ति टिहरी गढ़वाल
  • विपिन बहुगुणा, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • बृजपाल सिंह, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • हेमलता सेमवाल, नियुक्ति तैनाती देहरादून, नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल
  • कविता जोशी, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • लक्ष्मण सिंह कुंवर, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • प्रद्युमन सिंह, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल
  • प्रताप सिंह, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल
  • रणजीत लाल खेड़ा, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • सतीश घड़ियाल, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती उत्तरकाशी
  • उमेश कुमार, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती चमोली
  • यादविंदर सिंह, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • त्रिभुवन रौतेला वर्तमान, नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती पौड़ी गढ़वाल
  • केशवानंद, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती रुद्रप्रयाग
  • कविता नाथ, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • कृष्णा ज्वाडा, वर्तमान नियुक्ति देहरादून, नवीन तैनाती टिहरी गढ़वाल
  • कमल मोहन भंडारी, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती देहरादून
  • जसपाल सिंह, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती रुद्रप्रयाग
  • संजय सोलंकी, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती उत्तरकाशी
  • ओमकार भूषण, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती देहरादून
  • देवराज शर्मा, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती रुद्रप्रयाग
  • अभिनव शर्मा, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन तैनाती चमोली
  • सुखपाल सिंह, वर्तमान नियुक्ति तेरी गढ़वाल, नवीन तैनाती देहरादून

ये भी पढ़ें:मानसून सीजन में भी धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल, वन विभाग के छूटे पसीने

नागरिक पुलिस के दो इन सबइंस्पेक्टर (दारोगाओं) को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्या के दृष्टिगत अनुकंपा प्रार्थना पत्र के आधार पर ट्रांसफर किया गया है.
हर्ष अरोरा, वर्तमान नियुक्ति चमोली, नवीन तैनाती देहरादून
दर्शन प्रसाद काला, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून

तत्काल प्रभाव से जनहित के मध्य नजर इन 10 नागरिक पुलिस उप निरीक्षकों को इन जनपदों में स्थानांतरित किया गया है.

  • जितेंद्र सिंह चौहान, नियुक्ति जनपद पौड़ी गढ़वाल, नवीन स्थानांतरित तैनाती देहरादून
  • ओमवीर सिंह, वर्तमान नियुक्ति पौड़ी गढ़वाल, नवीन स्थानांतरित तैनाती हरिद्वार
  • किशन कुमार तमता, वर्तमान नियुक्ति टिहरी गढ़वाल, नवीन स्थानांतरित तैनाती देहरादून
  • विनोद सिंह राणा, वर्तमान नियुक्ति टिहरी गढ़वाल, नवीन तैनाती देहरादून
  • टीकम सिंह वर्तमान, नियुक्ति टिहरी गढ़वाल, नवीन स्थानांतरित तैनाती हरिद्वार
  • महादेव उनियाल, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती देहरादून
  • सुनील सिंह रमोला, वर्तमान नियुक्ति रुद्रप्रयाग, नवीन तैनाती हरिद्वार
  • शिव प्रसाद डबराल, वर्तमान नियुक्ति रुद्रप्रयाग, नवीन स्थानांतरित तैनाती देहरादून
  • मोहम्मद यासीन, वर्तमान नियुक्ति हरिद्वार, नवीन स्थानांतरित तैनाती देहरादून
  • मनोज नेगी, वर्तमान नियुक्ति उत्तरकाशी, नवीन तैनाती हरिद्वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details