उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: धूमधाम ने मनाया गया उत्तराखंड क्रांति दल का 44वां स्थापना दिवस - UKD Foundation Day Latest News

यूकेडी अपना 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है. इस दौरान यूकेडी के पुराने नेताओं ने युवाओं और महिलाओं से यूकेडी में भागीदारी करने की बात कही.

44th Foundation Day of Uttarakhand Kranti Dal celebrated with pomp
धूमधाम ने मनाया गया उत्तराखंड क्रांति दल का 44 वां स्थापना दिवस

By

Published : Jul 25, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 7:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना 44वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने की. 44वां स्थापना दिवस के मौके पर काशी सिंह ऐरी ने कहा दल को अब नई दिशा और दशा के रूप में नए सिरे से आगे बढ़ना होगा. इस दौरान उन्होंने युवाओं और महिलाओं से यूकेडी में भागीदारी किए जाने का आह्वान किया.

काशी सिंह ऐरी ने कहा वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए दल के प्रत्येक वरिष्ठ से लेकर आम कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा. दल के 44वें स्थापना दिवस पर यूकेडी के संस्थापक सदस्य द्वारिका प्रसाद उनियाल भी पहुंचे. उन्होंने दल के निर्माण पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने हमारे जितने भी संसाधन थे, उन्हें हड़प लिया या बेच दिया है. जिसके कारण आज उत्तराखंड एक बिका हुआ प्रदेश बनकर रह गया है.

धूमधाम ने मनाया गया उत्तराखंड क्रांति दल का 44 वां स्थापना दिवस

पढ़ें-टिहरी राजशाही के अत्याचारों की गवाह हैं ये 35 सेर बेड़ियां, आखिरी पलों तक इनमें कैद रहे श्रीदेव सुमन

द्वारिका प्रसाद उनियाल ने कहा यूकेडी का भविष्य उज्जवल है. इससे यह क्षेत्रीय पार्टी आगे बढ़ेगी, नहीं तो उत्तराखंड की और दुर्गति होना तय है. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि लीडरशिप की वजह से दाल आगे नहीं पढ़ पा रहा है. ऐसे में यहां की महिलाओं और युवाओं को पार्टी का नेतृत्व मिलना चाहिए. उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा कि दल के अगले अध्यक्ष जिम्मेदारी किसी महिला को मिलनी चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details