देहरादून: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी कई लोग अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस दिशा में सरकार का प्रयास जारी है. इस कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है. 19 और 20 मई को करीब 3500 मजदूरों की देहरादून रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए रवानगी होगी. इन लोगों को 4 श्रमिक ट्रेन से उनके जिलों में भेजा जायेगा.
19 मई को दोपहर 1 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से बिहार के अररिया के लिए श्रमिकों को लेकर ट्रेन प्रस्थान करेगी. इसी दिन शाम 7 बजे दूसरी ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से बिहार के खगरिया जिला बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेगी.
वहीं, 20 मई दोपहर 1 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से तीसरी ट्रेन मोतिहारी चंपारण के लिए निकलेगी. जबकि इसी दिन शाम 7 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से चौथी ट्रेन बिहार के किशनगंज डिस्ट्रिक्ट बेगूसराय के लिए निकलेगी.
अलग-अलग थाना चौकियों में रजिस्ट्रेशन किए गए बिहार के प्रवासियों को टोकन देकर ट्रेन से भेजा जाएगा. बिहार जाने वाले प्रवासियों को लेकर देहरादून पुलिस द्वारा व्यवस्थित बंदोबस्त किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन किए गए श्रमिकों को सैनेटाइज, मास्क देकर और मेडिकल चेकअप के बाद देहरादून स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.