देहरादून: एक बार फिर से पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना रफ्तार पकड़ने लगी है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. आज भी देवभूमि में कोरोना के 35 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 119 पहुंच चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, 3 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उत्तराखंड में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 119 - उत्तराखंड में मिले कोरोना के 35 नए मरीज
उत्तराखंड में आज कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 119 हो चुकी है. वहीं, 3 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस साल अब तक 491 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में एक बार फिर से कोरोना दस्तक देने लगा है. देशभर में अभी तक हजारों कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, हर दिन उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज भी प्रदेश में कोरोना के 35 नए केस सामने आए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा आपूर्ति और मास्क सहित जरूरी उपकरणों की व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:पौड़ी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा, बेड किए तैयार
गौरतलब है कि इस साल जनवरी से लेकर आज तक कोरोना के 491 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 366 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी कर चुकी है. वहीं, इसी माह विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है, जिसकी वजह से टेंशन बढ़ गई है.