उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड के काम में तेजी, 2020 तक बन जाएगी 300KM की सड़क - ऑल वेदर रोड का काम तेज

चारधाम परियोजना को लेकर काम तेजी से चल रहा है. शासन को उम्मीद है कि 2020 तक 300 किलोमीटर लंबी सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा.

etv bharat
ऑल वेदर रोड परियोजन का कार्य जोरो पर

By

Published : Dec 26, 2019, 4:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के चारधाम को एक साथ जोड़ने वाली महत्वकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. यही नहीं इस परियोजना के तहत हो रहे कामों पर शासन अपनी नजर भी बनाए हुए है. इसके साथ ही कार्य की प्रगति को देखते हुए मार्च 2020 तक ऑल वेदर रोड परियोजन के तहत 300 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद जतायी जा रही है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ को एक रोड से जोड़ने को लेकर साल 2017 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बड़ी सौगात देते हुए चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास किया था. यही नहीं 11,700 करोड़ रुपये की इस महत्वकांशी परियोजना में 53 कार्य स्वीकृत किये गए थे. चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत करीब 865 किलोमीटर लम्बी सड़क बननी है.

ऑल वेदर रोड के काम में तेजी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: दिल्ली-देहरादून रूट पर दौड़ेंगी CNG बसें, परिवहन निगम ने किया करार

अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि जो काम अभी अवरुद्ध है, उस पर हाईकोर्ट ने एक हाई पावर कमेटी गठित की है. ऐसे में हाई पावर कमेटी की स्वीकृति आने के बाद जहां जहां काम अवरुद्ध है, या जहां वृक्षों का पतन नहीं कर पा रहे थे. उन स्थितियों में सुधार होगा. इसके साथ ही ऑल वेदर रोड के लिए साल 2020 के अंत तक करीब 600 किलोमीटर की कटिंग हो जाएगी और मार्च 2021 तक करीब 600 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details