देहरादून: उत्तराखंड के चारधाम को एक साथ जोड़ने वाली महत्वकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. यही नहीं इस परियोजना के तहत हो रहे कामों पर शासन अपनी नजर भी बनाए हुए है. इसके साथ ही कार्य की प्रगति को देखते हुए मार्च 2020 तक ऑल वेदर रोड परियोजन के तहत 300 किलोमीटर की पक्की सड़क बनने की उम्मीद जतायी जा रही है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ को एक रोड से जोड़ने को लेकर साल 2017 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बड़ी सौगात देते हुए चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास किया था. यही नहीं 11,700 करोड़ रुपये की इस महत्वकांशी परियोजना में 53 कार्य स्वीकृत किये गए थे. चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत करीब 865 किलोमीटर लम्बी सड़क बननी है.