देहरादून:क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में शनिवार को साल के दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में कुल 6 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें मेडिकल क्षेत्र के साथ ही इंश्योरेंस और अन्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियां शामिल थीं. मौके पर पहुंचे कुल 250 अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के माध्यम से 30 को रोजगार मिला. इससे पहले जनवरी माह में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगाया गया था.
सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी ने बताया कि रोजगार मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए युवाओं को प्रवेश दिया गया. 30 युवक और युवतियों को मौके पर ही नौकरी दे दी गई तो वहीं, रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले शेष 220 अभ्यार्थियों को दूसरे राउंड के साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जाएगा.