उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः बिजली चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, एसई समेत तीन इंजीनियर सस्पेंड - क्राइम न्यूज

गदरपुर स्थित यशोदा फ्लोर मिल में बीते लंबे समय से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किया जा रहा था. इस दौरान मिल मालिक बिना वैध कनेक्शन के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लाखों रुपये की बिजली चोरी कर रहा था. इस मामले में क्षेत्रीय अवर अभियंता और लाइनमैन की मिलीभगत सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 24, 2019, 9:59 PM IST

देहरादून: उधम सिंह नगर के गदरपुर यशोदा फ्लोर मिल में बडे़ पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीओ (उपखंड अधिकारी), अधीक्षण अभियंता (एसई), अधिशासी अभियंता (ईई) को निलंबित कर दिया है. निलंबन की यह जानकारी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रवक्ता एके सिंह ने ईटीवी भारत को दी.

बता दें कि गदरपुर स्थित यशोदा फ्लोर मिल में बीते लंबे समय से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किया जा रहा था. इस दौरान मिल मालिक बिना वैध कनेक्शन के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लाखों रुपये की बिजली चोरी कर रहा था. इस मामले में क्षेत्रीय अवर अभियंता और लाइनमैन की मिलीभगत सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

लंबे समय से चल रहे बिजली चोरी के इस पूरे प्रकरण का खुलासा 2 दिन पहले ही हुआ था. मामले की सूचना मिलने के बाद यूपीसीएल की विजिलेंस टीम ने अचानक मिल पर छापा मारा, जिसमें बिजली चोरी केस की इस बड़ी वारदात का खुलासा हुआ.

बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक कुल 4 अधिकारी निलंबित हो चुके हैं. इसमें अवर अभियंता महेंद्र कुमार समेत उपखंड अधिकारी गिरीश चंद्र आर्य, अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी, और अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया का नाम शामिल है. इसके अलावा पूरे मामले में 3 अन्य कर्मचारियों पर भी निलंबन की गाज गिर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details