देहरादून:महिला सुरक्षा और बलात्कार पीड़िताओं की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए निर्भया फंड के तहत प्रदेश के 5 जनपदों को रुपए मिल चुके हैं. जिसमें (हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर) जनपद को भी निर्भया फंड के तहत साल 2019 में 6 लाख 70 हजार रुपए प्राप्त हो चुका है. इसके बावजूद प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराधों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
उत्तराखंड में महिला अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साल 2019 में जहां कुल 1833 महिला अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इस साल सितंबर 2020 तक प्रदेश भर से 1740 महिला अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन मामलों में बलात्कार से जुड़े 335 मामले भी शामिल हैं.
साल 2019 में हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा जनपदों को 6 लाख 70 हजार रुपए का निर्भया फंड प्राप्त हुआ है. जिसके तहत विभिन्न वर्कशॉप और सेमिनार के माध्यम से 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सिखाए गए.
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) अखिलेश मिश्र ने बताया कि सभी पांचों जनपदों की ओर से निर्भया फंड के तहत प्राप्त हुई धनराशि का 100% सदुपयोग की जा चुका है. वहीं, केंद्र सरकार को इन सभी जनपदों का उपभोग प्रमाण पत्र भी भेजा जा चुका है.
पढ़ें- उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड रुपए, सीएम ने जताया आभार