उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 5 कोरोना मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 2184 नए संक्रमित - Uttarakhand Omicron Update

उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 2184 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 2260 मरीज ठीक भी हुए हैं.

uttarakhand corona case update
उत्तराखंड कोरोना केस अपडेट

By

Published : Jan 30, 2022, 7:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2184 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 30,790 हो गई है. चिंता की बात ये है कि 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, 2260 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 8.96% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 75,101 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 41,892 मरीज स्वस्थ हो चुके है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 118 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

24 घंटे में 5 मरीजों की मौत: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 55.78% है. वहीं, 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है. दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 2, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 1 और प्रेमसुख हॉस्पिटल देहरादून में 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में कोरोना से निपटने की तैयारी में लगा स्वास्थ्य विभाग, चुनावी सीजन ने बढ़ा रखी है चिंता

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 602 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 322, बागेश्वर में 64, चमोली में 71, चंपावत में 36, हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी 167, पिथौरागढ़ में 80, रुद्रप्रयाग में 212, टिहरी में 62, उधम सिंह नगर में 181 और उत्तरकाशी में 93 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:प्रदेश में रविवार को 1,20,055 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 71,56,350 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,97,867 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details