देहरादून: हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर घंटाघर के चारों ओर प्रज्वलित किए गए 2100 दीयों से घंटाघर की खूबसूरती में चार चांद लग गए. दरअसल, ब्राह्मण समाज की 10 संस्थाओं के सहयोग से सनातन नववर्ष की पूर्व संध्या पर 2100 दीये प्रज्वलित किए गए.
ब्राह्मण समाज महासंघ के महासचिव अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि 13 अप्रैल से हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर 2078 आरंभ हो रहा है. इस दिन को हिंदू नव वर्ष के तौर पर भी मनाया जाता है. इस दिन की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण समाज ने घंटाघर के चारों ओर दीप प्रज्वलित किए हैं. उन्होंने कहा कि जगत कल्याण और कोरोना महामारी से बचने के लिए दीप जलाए गए हैं, ताकि इस संक्रमण से लोगों को निजात मिल सके और आने वाला साल सबके लिए सुखदाई और फलदाई हो.