उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन संघर्ष मोर्चा का आरोप: CM की लापरवाही से जारी नहीं हो पाया यू हेल्थ कार्ड का बजट

जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लापरवाही से वर्ष 2019 का यू हेल्थ कार्ड का बजट जारी नहीं हुआ.

यू हेल्थ कार्ड का बजट न्यूज ,u health card budget updates
जारी नहीं यू हुआ हेल्थ कार्ड का बजट.

By

Published : Jan 3, 2020, 6:37 PM IST

विकासनगर :जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लापरवाही से वर्ष 2019 का यू हेल्थ कार्ड का बजट जारी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों के जीवन से सरकार खिलवाड़ कर रही है.

जारी नहीं यू हुआ हेल्थ कार्ड का बजट.

रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के हजारों कर्मचारी व अधिकारी भुगत रहे हैं. यू हेल्थ कार्ड योजना के तहत पंजीकृत कर्मचारियों और अधिकारियों में पेंशनर्स की संख्या 17 हजार नौ सौ 83 है. उनके द्वारा प्रतिवर्ष पद वेतनमान के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा कराया जाता है. लेकिन शुल्क जमा कराने के बावजूद भी अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें-सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ झील का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में रोष

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 18 अस्पताल सूचीबद्ध हैं. बावजूद इसके अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं. जिसका मुख्य कारण सरकार द्वारा इन अस्पतालों हेतू विभाग को बजट जारी न करना है. नेगी ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही यू हेल्थ कार्ड में पंजीकृत कर्मचारियों व अधिकारियों को योजना का लाभ नहीं देती है तो जन संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details