उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 63

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऋषिकेश एम्स भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है.

dehradun
63 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 8, 2020, 9:17 PM IST

Updated : May 9, 2020, 11:08 AM IST

देहरादून: पिछले 3 दिनों के बाद शुक्रवार को प्रदेश में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है. जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है. नए मामले में एक मरीज हरिद्वार और दूसरा उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. दोनों मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, अबतक प्रदेश में 45 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका है.

कोरोना अपडेट.

वही, प्रदेश में अभीतक 8,547 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गये है. जिसमें 8,485 लोंगों की रिपॉर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, बात अगर देश की करे तो पूरे देश में अबतक 59,662 संक्रमित पाए गए हैं और 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि देशभर में संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है.

उत्तराखंड कोरोना अपडेट

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, कुल संख्या हुई 63

फिलहाल, उत्तराखंड में 17 एक्टिव केस है. इनमें देहरादून में 7, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 5 मरीज हैं. वहीं, दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. हालांकि प्रदेश में अबतक 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 9, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details