उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पावर बैंक ऐप गिरोह पर शिकंजा जारी, अब तक 2 करोड़ 30 लाख रुपए फ्रीज - Uttarakhand Crime News

देश के सबसे बड़े साइबर क्राइम गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कई बैंक खातों से 2 करोड़ से अधिक धनराशि फ्रीज कर दी गई है. अब तक पावर बैंक एप ठगी मामले पर 7 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 15, 2021, 10:22 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड STF द्वारा पिछले दिनों देश के सबसे बड़े साइबर धोखाधड़ी खुलासे में गिरोह से जुड़े अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को चाइनीज पावर बैंक ऐप साइबर गिरोह के अलग-अलग बैंक खातों में 2 करोड़ से अधिक की धनराशि फ्रीज कराई गई है. जबकि दर्ज मुकदमों के आधार पर दिल्ली के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेकर बेंगलुरू निवासी से पूछताछ कर महत्वपूर्ण सबूत जुटाए जा रहे हैं. अभी तक इस अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज कर देशभर से मिलने अन्य शिकायतों पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई जारी है.

बता दें कि वर्तमान समय में चाइनीस पावर बैंक नामक ऐप में निवेश कर रकम दोगुना करने के नाम पर देशभर में भारी संख्या में लोगों के साथ 250 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा उत्तराखंड स्टेट पुलिस द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में अब इस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार नए-नए धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक देश की सबसे बड़ी साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए एसटीएफ द्वारा बनाई गई खास रणनीति के तहत बारीक से बारीक सबूत साक्ष्य को एकत्र किया जा रहा है.

चीनी मूल नागरिकों का भारतीयों को ठगने का विशेष प्लान

ताकि इस अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के अपराधियों को बचाव का कोई मौका ना मिल सके. कर्नाटक निवासी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि कैसे चीनी मूल के नागरिकों द्वारा भारतीय लोगों को विश्वास में लेकर उनसे छोटी-छोटी कंपनियां खुलवा कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को साइबर धोखाधड़ी में निशाना बनाया जाता है.

ये भी पढे़ेंः उत्तरकाशी पुलिस ने 18 लाख की ऑनलाइन ठगी का किया खुलासा, नोएडा से चार लोग गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक दिल्ली निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रांजुल कनौजिया द्वारा दर्ज मुकदमे के तहत गिरोह के कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका के संबंध में भी महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी जुटाई गई है.

2 करोड़ 30 लाख रुपये फ्रीज, अन्य बैंकों की जांच जारी

चाइनीज पावर बैंक नामक ऐप में निवेश कर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अभी तक इस गिरोह के अलग-अलग बैंकों में जमा 2 करोड़ 30 लाख से अधिक की धनराशि फ्रीज कराई जा चुकी है. जबकि अन्य बैंकों की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details