विकासनगर:देहरादून जिले से विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में 19 साल के युवक का डाकपत्थर शक्ति नहर में डूबने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंची. युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
डाकपत्थर शक्ति नहर में डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
देहरादून जिले के डाकपत्थर क्षेत्र में युवक के नहर में डूबने का मामला सामने आया है. एसडीआरएफ की टीम ने नहर से युवक का शव बरामद कर लिया है. युवक चकराता का रहने वाला था, जिसकी उम्र 19 साल थी.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली था कि 19 साल का युवक डाकपत्थर शक्ति नहर में डूब गया है. तत्काल मामले की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई है. एसडीआरएफ की टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और नहर में युवक की तलाश की.
पढ़ें-उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
एसडीआरएफ टीम के सदस्य डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह को नगर की गहराई में भेजा गया. डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह ने 25 से 30 फीट गहराई में जाकर युवक का शव खोजा. मृतक का नाम वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी है, जो चकराता का रहने वाला था. एसडीआरएफ की टीम शव स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया.