उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 17 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत, 37 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 37 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 142 रह गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 23, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 9:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि, 37 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 142 रह गई है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.70% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,022 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 99,781 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.92% है. वहीं, इस साल अब तक 332 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू, श्रीनगर में रोजाना 7 बच्चों में दिख रहे लक्षण

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 2 कोरोना केस मिले हैं. चमोली में 1, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 12 और टिहरी गढ़वाल में 2 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शुक्रवार को 10,914 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,84,631 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,55,831 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,31,869 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन
Last Updated : Sep 23, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details