देहरादून:उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 150 पहुंच गई है.
प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,584 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,936 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,395 मरीजों की मौत हुई है.
आज का आंकड़ा: सोमवार को अल्मोड़ा में कोरोना का 3 मरीज मिले हैं. राजधानी देहरादून में 5, रुद्रप्रयाग में 5, नैनीताल में 1, हरिद्वार में 1, उत्तरकाशी में 1 और पौड़ी में कोरोना के 1 नया केस मिला है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 12 नए केस, 10 ठीक, एक्टिव केस 152
वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 34,535 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,96,963 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 12,59,183 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.