उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज मिले 16 नये कोरोना मरीज, एक्टिव केस 80 पहुंचे - उत्तराखंड कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तराखंड में आज कोविड के 16 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के 80 एक्टिव केस हो चुके हैं. जबकि 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 7:59 PM IST

देहरादून: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 80 हो गई. जबकि 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इस साल 1 जनवरी 2023 से अभी तक 2955 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि, इस दौरान 14 मरीजों की जान चली गई.

गौरतलब है कि देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हर दिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. आज भी कोरोना के 19 नये केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कोविड के 80 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें:AIIMS Rishikesh में डॉक्टरों ने किया सफल किडनी प्रत्यारोपण, मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू

वहीं, आज अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, देहरादून में 6, हरिद्वार में 1 और नैनीताल में 5 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, अगर जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या देखे तो अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 3, चमोली में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 24, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 2 एक्टिव कोविड केस हैं.

उत्तराखंड में 1 जनवरी से अभी तक 2955 कोविड केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 2,861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 14 मरीजों को मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details