देहरादून: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 80 हो गई. जबकि 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इस साल 1 जनवरी 2023 से अभी तक 2955 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि, इस दौरान 14 मरीजों की जान चली गई.
गौरतलब है कि देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हर दिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. आज भी कोरोना के 19 नये केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कोविड के 80 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें:AIIMS Rishikesh में डॉक्टरों ने किया सफल किडनी प्रत्यारोपण, मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू