उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 151 पुलिसकर्मी अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट - केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा मेडल

सेवा, समर्पण और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने वाले उत्तराखंड पुलिस के 87 जवानों को उत्कृष्ट सेवा पदक और 64 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा. उत्तराखंड (Uttarakhand Police) के कुल 151 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान मिलेगा.

Uttarakhand Police utkrisht seva padak
उत्तराखंड पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक

By

Published : Dec 7, 2021, 9:51 PM IST

देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की घोषणा हो चुकी है. उत्तराखंड के 151 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को अति एवं उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police) के 151 अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्ष 2019-2020 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. मंगलवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी गई.

इन्हें मिलेगा अति उत्कृष्ट सेवा पदक.

ये भी पढ़ेंः'तीसरी आंख' की निगरानी में उत्तरकाशी, DGP ने किया मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा मेडल पानी वालों में 64 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं. जबकि, केंद्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक घोषित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 87 हैं. ऐसे में उत्तराखंड के 151 पुलिस को यह सम्मान मिलेगा. लोगों की सुरक्षा और सेवा को इन जवानों ने बखूबी पूरा किया है.

उत्कृष्ट सेवा पदक की सूची.

क्यों दिया जाता है केंद्रीय गृह मंत्री का पदकःगृह मंत्रालय ने व्यावसायिकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक और अति उत्कृष्ट सेवा पदकों की शुरुआत की है. यह पुरस्कार 15 वर्ष और 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पुलिस कर्मियों को ही दिया जाता है.

केंद्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक

15 वर्ष की सेवा वाले कार्मिक उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पात्र हैं, जबकि 25 वर्ष की सेवा के स्वच्छ रिकॉर्ड वाले पुलिस कर्मी अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पात्र होते हैं. ये पुरस्कार दोनों श्रेणियों के लिए सभी रैंक के अधिकारियों को दिए जाते हैं. प्रत्येक रैंक के लिए गठित समिति की ओर से उनके कार्यों का आकलन करने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाता है.

इन्हें मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details