उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 अगस्त: परेड ग्राउंड में नहीं पुलिस लाइन में होगा कार्यक्रम, ये है वजह

15 अगस्त का कार्यक्रम इस बार परेड ग्राउंड में न होकर पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के काम पूरे न हो पाने के कारण एसएसपी ने यह फैसला लिया है.

Dehradun Parade Ground
Dehradun Parade Ground

By

Published : Aug 10, 2021, 6:21 PM IST

देहरादून:15 अगस्त को परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने करीब 4 बार परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को 14 अगस्त तक काम पूरा करने के निर्देश भी दिए थे ताकि 15 अगस्त को परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हो सके. लेकिन आज एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार 15 अगस्त का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा. साथ ही इस बार कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में वीआईपी और दर्शक आ सकेंगे.

बता दें प्रशासन 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी परेड ग्राउंड का कई बार निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित भी कर चुके हैं. आज जिलाधिकारी के साथ एसएसपी ने भी निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि परेड ग्राउंड का काम 14 अगस्त तक पूरा नहीं हो पाएगा. ऐसे में एसएसपी ने कहा कि 15 अगस्त का कार्यक्रम अब पुलिस लाइन में ही आयोजित किया जायेगा. पुलिस लाइन में परेड की रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है.

देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा 15 अगस्त का कार्यक्रम.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने की वित्त विभाग की समीक्षा, बजट में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के दिए निर्देश

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. पुलिस लाइन में ही परेड और मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. साथ ही परेड के द्वारा सलामी दी जाएगी. उसके बाद पदाधिकारियों को पदक वितरित किये जाएंगे. साथ ही बताया कि कोविड की गाइडलाइन लागू है. इसलिए इस बार वीआईपी और दर्शकों की सीमित संख्या रखी गई है और यह संख्या 300 के करीब होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details