उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक', अब तक संक्रमित हो चुके हैं 14 माननीय

प्रदेश के 14 वीआईपी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सबसे पहले 30 मई को पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद से ये मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं.

14-vip-have-been-corona-infected-in-uttarakhand
उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक'

By

Published : Aug 29, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:19 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,865 पहुंच गया है. अभी भी आम और खास लोगों में लगातार कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश में पिछले कुछ महीने के भीतर ही 14 वीआईपी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. आइये एक नजर डालते हैं कि कब कौन वीआईपी कोरोना संक्रमित हुआ.

उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक'

पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत सबसे पहले हुई संक्रमित

उत्तराखंड में 30 मई को वीआईपी से जुड़ा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यही नहीं इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत परिवार के 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

सतपाल महाराज में कोरोना संक्रमण के बाद मचा था हड़कंप
31 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. संक्रमण से दो दिन पहले ही सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था.सतपाल महाराज में करोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों में हड़कंप मच गया था. इतना ही नहीं इसके बाद कुछ मंत्रियों समेत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. हालांकि, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

मुख्यमंत्री दो बार हो चुके है सेल्फ क्वारंटाइन
कोरोना वायरस के चलते कोरोना की जद में अब प्रदेश के वीवीआईपी लोग भी आने लगे हैं. जिसे देखते हुए प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत एहतियातन दो बार सेल्फ क्वारंटाइन हो चुके हैं. इसके साथ ही वे दो बार कोरोना की जांच भी करा चुके हैं.

पढ़ें-'प्रधान' का कारनामा: पति को दिलवाया ठेका, शपथ-पत्र में रिश्ते से इनकार

दो महीने में बढ़ा वीआईपी में कोरोना संक्रमण का मामला
मई महीने के अंत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गये. जिसके बाद वीआईपी लोगों में कोरोना संक्रमण के मामले कम देखने को मिले. मगर पिछले दो महीनों में संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. अभी तक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक, प्रदेश महामंत्री, नैनीताल जिलाध्यक्ष के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ मौजूदा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी, पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक'

पढ़ें-रुद्रपुर: संपत्ति के लिए बेटी और दामाद ने पूरे परिवार का किया खात्मा, 3 गिरफ्तार


कोरोना संक्रमित पाए गए वीआईपी

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत 30 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 31 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू और एक्ट्रेस राजकुमारी मोहिना 2 जून को पॉजिटिव पाई गई थी.
  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप रावत 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे.
  • नैनीताल जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार 23 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
  • पुरोला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजकुमार 30 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे.
  • सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा 5 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • रुद्रपुर, नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह 6 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • जन एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै 16 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल रावत 20 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 28 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं, मामले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पॉलीटिकल लीडर्स सामाजिक जीवन जीते हैं. सामाजिक जीवन जीते समय अपने दायित्व का निर्वहन भी करते हैं. जिसमें वे आम लोगों से भी मिलते हैं. ऐसे में यह पता नहीं होता है कि कौन व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं. लिहाजा, अगर कोई भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो वो भी संक्रमित हो जाता है.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन का भी मानना है की पॉलीटिकल लीडर्स लोगों से और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहते हैं. ऐसे में अगर कोई कार्यकर्ता या कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो ऐसे में नेता भी संक्रमित हो जाते हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details