देहरादूनःपटेल नगर क्षेत्र में 13 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक परिचित युवक पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना पटेल नगर में एक महिला ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि मोहित नाम का परिचित युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जहां आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंःशर्मसारः सौतेला पिता बना दरिंदा, बेटी की आबरू लूटने का आरोप