देहरादून: जिलों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
दून अस्पताल प्रबंधन ने होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं जताते हुए अस्पताल में 110 बेड रिजर्व रखे हैं. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एन एस खत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, देहरादून में भी कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक जगह इकट्ठे ना हों, साथ ही लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का हर हाल में पालन करें.