उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के बाद दून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड

मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए दून अस्पताल में 110 बेड रिजर्व रखे गए हैं.

110-bed-reserve-at-doon-hospital-for-corona-patients
दून अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड

By

Published : Mar 29, 2021, 3:01 PM IST

देहरादून: जिलों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

दून अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड

दून अस्पताल प्रबंधन ने होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं जताते हुए अस्पताल में 110 बेड रिजर्व रखे हैं. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एन एस खत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, देहरादून में भी कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक जगह इकट्ठे ना हों, साथ ही लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का हर हाल में पालन करें.

पढ़ें-देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी

डॉक्टर खत्री ने बताया कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दून अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए दून अस्पताल को कोविड और नॉन कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अस्पताल में 110 बेड रिजर्व रखे गए हैं. अगर भविष्य में कोरोना के और मरीज बढ़ते हैं तो अस्पताल की एक इमारत को रिओपन किया जाएगा, जहां 130 बेड उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details