उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ से पहले उत्तराखंड में 12 IPS के तबादले, IG संजय गुंज्याल का घटा कद - उत्तराखंड आईपीएस तबादला

राज्य में 12 IPS अफसरों के तबादले हुए हैं. महाकुंभ आयोजन से पहले शासन द्वारा किए गए इन आईपीएस के तबादलों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

dehradun
उत्तराखंड में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले

By

Published : Dec 9, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 4:52 PM IST

देहरादून: शासन ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. डॉ. पीवी के प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक को सीआईडी के अलावा मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईजी अमित सिन्हा जो वर्तमान समय में फायर सर्विस के अलावा निदेशक सतर्कता और विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग सहित आईटीडीए में डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे उनको आईजी फायर सर्विस से अवमुक्त किया गया है. हालांकि, अब उनको दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईजी संजय गुंज्याल जिनके अधीन लंबे समय से एसडीआरएफ के अलावा पीएससी आईजी की जिम्मेदारी थी, इन दोनों पदों से हटाते हुए उनके पास केवल आईजी कुंभ का कार्यभार रखा गया है. हालांकि वह इसकी जिम्मेदारी पहले से निभा रहे थे.

12 आईपीएस अफसरों के तबादले.

आईजी पूरन सिंह रावत जो वर्तमान समय में मानव अधिकार आयोग और सीआईडी आईजी पद पर तैनात थे, उनको सीआईडी आईजी से हटाते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की नई जिम्मेदारी दी गई है. डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल जो वर्तमान समय में एसटीएफ डीआईजी की जिम्मेदारी निभा रही थीं उनसे यह जिम्मेदारी हटाते हुए, उनको निदेशक दूरसंचार और पुलिस मॉडर्नाइजेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीआईजी अग्रवाल को एसडीआरएफ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

12 आईपीएस अफसरों के तबादले.

पढ़ें-काशीपुर: 12 साल में बदले गए 16 कोतवाल, सिर्फ 4 ही पूरा कर पाए न्यूनतम कार्यकाल

हरिद्वार कुंभ 2021 से पहले हुए आईपीएस अफसरों के इन तबादलों को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details