देहरादूनःइनदिनों रंगों के त्योहार होली की तैयारियां जोरों पर है. कई जगहों पर अभी से ही होली का जश्न शुरू हो गया है. होली के दिन तो जश्न और भी दोगुना हो जाता है. चारों ओर गुलाल और रंगों की बौछार, गुझिया की खुशबू होली में चार चांद लगा देती है. वहीं, लोग इस दिन ज्यादा नशा भी करते हैं. ऐसे में कई बार हादसे के मामले सामने आते हैं. जिसे देखते हुए इमरजेंसी सेवा 108 अलर्ट हो गई है.
दरअसल, होली पर्व पर शराब पीकर लोग हुड़दंग मचाने के साथ ओवर स्पीड में बाइक चलाते हैं. इतना ही नहीं लोग लड़ाई झगड़े भी करते हैं. जिस कारण होली में सड़क हादसे के मामले ज्यादा सामने आते हैं. वहीं, होली के मद्देनजर 108 इमरजेंसी सेवा ने अपनी कमर कस ली है.