उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नए कूड़ा वाहनों को मेयर ने दिखाई हरी झंडी, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर दिया जोर - municipal Corporation rishikesh dehradun news

ऋषिकेश में सोमवार को महापौर अनीता ममगाईं ने 10 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाई. वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए नगर निगम प्रशासन अभी से ही प्रयास कर रहा है.

municipal Corporation rishikesh
नगर निगम में 10 नए कूड़ा वाहन शामिल.

By

Published : Sep 14, 2020, 5:13 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए वह हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए सोमवार को महापौर अनीता ममगाई ने नगर निगम परिसर से 10 कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से देवभूमि स्वच्छता सुधार के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा.


वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए नगर निगम प्रशासन अभी से ही प्रयास कर रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सफाई निरीक्षकों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही कार्यों में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है. वहीं मुहिम में आमजन को शामिल करने के लिए कूड़ा वाहन का भी सहारा लिया जा रहा है. सोमवार को महापौर ने निगम परिसर से कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान महापौर ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कूड़ा मुक्त शहर का सपना जल्द साकार होगा. उन्होंने बताया कि निगम के अखिरी घर तक कूड़ा वाहन भेजना उनका लक्ष्य है. जिसके लिए कूड़े वाहन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग अक्टूबर महीने से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-देहरादून: पुलिसकर्मियों की बल्ले-बल्ले, खुल गया प्रमोशन का पिटारा

महापौर ने कहा कि अभी तक निगम क्षेत्र में 25 कूड़ा वाहन थे. लेकिन अब 10 नए कूड़ा वाहनों को बढ़ा दिया है. अब पूरे 40 वार्डों में 35 कूड़ा वाहन चलेंगे और सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगम के सभी वार्डों में 50 हजार कूड़ेदान निशुल्क बांटने के लिए निगम की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है. अक्टूबर से यह कूड़ेदान भी हर घर में बांटे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details