उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में शनिवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

By

Published : Dec 4, 2021, 7:30 PM IST

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. वहीं, देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

corona tracker
कोरोना ट्रैकर

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार (4 दिसंबर) को कोरोना के 10 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 173 है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,345 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,411 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: शनिवार को राजधानी देहरादून में कोरोना के 2, हरिद्वार में 2, पौड़ी में 5 और उधम सिंह नगर में 1 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

एक जिला कोरोना मुक्त: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 54 हैं.

ये भी पढ़ें:रामनगर में पूर्वोत्तर रेलवे के GM का घेराव, कांग्रेस ने की बंद ट्रेनें शुरू करने की मांग

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 69,246 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 21,67,802 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 28,51,975 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details