देहरादून:राजधानी में 10 दिन पहले दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला प्रशासन के देखरेख में निष्पक्ष जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक का बिसरा भी सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की जांच आगे बढ़ पाएगी.
हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से निकाला गया बाहर, शुरू हुई जांच - Dehradun Crime News
शनिवार को चंदन नगर कब्रिस्तान से अनीश के शव को निकालकर पोस्टमार्टम और बिसरा के लिए भेजा गया. अब इस मामले में पीएम और फिर बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पीएम और बिसरा रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले 17 जून को देहरादून कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवली रोड पर अनीश नाम के व्यक्ति के सुसाइड का मामला सामने आया था. मगर उसके परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए देहरादून डीएम व एसएसपी से पोस्टमार्टम कर पूरे मामले की जांच कराने की गुहार लगाई थी. जिस पर शनिवार को चंदन नगर कब्रिस्तान से शव को निकालकर पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट की कार्रवाई के लिए भेजा गया. अब इस मामले में पीएम और फिर बिसरा रिपोर्ट आने के आधार पर ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.