लोहाघाटःमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की पहल पर महिलाओं का पांच दिवसीय ऐपण और क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. इस कार्यक्रम में रियल एडवेंचर संस्था के बैनर तले 15 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. जिससे वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके.
बता दें कि लोहाघाट रेन बसेरा हाल में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रियल संस्था के निदेशक आशीष जोशी ने किया. जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी और भविष्य में वह स्वरोजगार के लिए जिला उद्योग केंद्र से ऋण भी ले सकती है. क्योंकि उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है.