चंपावत: बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम ( बीएडीपी) के कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. आरोप है कि बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मिलने वाले बजट में जिला पंचायत द्वारा फर्जी टेंडरिंग कर सत्ता पक्ष के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
पूर्व प्रधान पूरन सिंह रावत ने बताया कि जिला पंचायत उन अखबारों में विज्ञप्ति जारी कर रही है, जो चंपावत जिले में नहीं पढ़ा जाता है. जिले लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टेंडर निरस्त करने की मांग की है.