उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नदी से लगातार हो रहा भू-कटाव, ग्रामीणों ने खनन को ठहराया जिम्मेदार - चंपावत न्यूज

टनकपुर में शारदा नदी से लगातार भू-कटाव से ग्रामीणों के फसल समेत खेत, बाग-बगीचे आदि बह गए हैं. ग्रामीणों ने सरकार से भू-कटाव को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने 28 एकड़ पर खनन कराए जाने को जिम्मेदार ठहराया है.

tanakpur land erosion
भू-कटाव

By

Published : Sep 17, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:12 PM IST

चंपावतः टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शारदा नदी से लगातार भू-कटाव हो रहा है. भू-कटाव से उनकी कृषि भूमि फसल समेत नदी में समा रही है. इतना ही नहीं गांवों में खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. साथ ही प्रशासन से खासे नाराज भी हैं. उनका कहना है कि शारदा नदी से लगातार भू-कटाव की समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से भू-कटाव को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से लगातार भू-कटाव हो रहा है. जिससे उनकी कीमती जमीन को हर साल नदी काटकर बहा ले जा रही है. उनके कई खेत, बाग-बगीचे, आम-लीची के पेड़, धान आदि की फसल नदी की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें कई चिंता सता रही है. उनका कहना है कि अगर भू-कटाव को लेकर कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो उसके पास कुछ भी नहीं बचेगा. भू-कटाव से काफी नुकसान हो चुका है. ऐसे में इसकी भरपाई कैसे होगी?

भू-कटाव से दहशत में ग्रामीण.

ये भी पढ़ेंःखतरे में पद्मश्री जीवन सिंह का तिदांग गांव, 80 फीसदी जमीन निगल चुके नदी और नाले

ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि शारदा नदी के आस-पास जितने भी गांव हैं, उन सब पर भू-कटाव का खतरा मंडरा रहा है. अगर शारदा नदी का रुख बदलता है तो भयानक तबाही होने की आशंका है. ग्रामीणों ने बहुचर्चित 28 एकड़ पर खनन कराए जाने को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं. साथ ही तटबंध बनाने को कहा.

ये भी पढ़ेंःकमोला भीमपुरी में भू-कटाव से काश्तकार परेशान, अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध

क्या बोले अधिकारी? मामले पर टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि संबंधित विभागों की ओर से सर्वे कराया जाएगा. साथ ही मामले में एक प्रोजेक्ट प्लान तैयार कर शासन को भेजा गया है. जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details