चंपावतः टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शारदा नदी से लगातार भू-कटाव हो रहा है. भू-कटाव से उनकी कृषि भूमि फसल समेत नदी में समा रही है. इतना ही नहीं गांवों में खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. साथ ही प्रशासन से खासे नाराज भी हैं. उनका कहना है कि शारदा नदी से लगातार भू-कटाव की समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से भू-कटाव को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से लगातार भू-कटाव हो रहा है. जिससे उनकी कीमती जमीन को हर साल नदी काटकर बहा ले जा रही है. उनके कई खेत, बाग-बगीचे, आम-लीची के पेड़, धान आदि की फसल नदी की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें कई चिंता सता रही है. उनका कहना है कि अगर भू-कटाव को लेकर कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो उसके पास कुछ भी नहीं बचेगा. भू-कटाव से काफी नुकसान हो चुका है. ऐसे में इसकी भरपाई कैसे होगी?
ये भी पढ़ेंःखतरे में पद्मश्री जीवन सिंह का तिदांग गांव, 80 फीसदी जमीन निगल चुके नदी और नाले