चंपावत: जिले में प्रधान संगठन ने प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और काबीना मंत्री मदन कौशिक के बयान का विरोध करते हुए सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. प्रधान संगठन का कहना है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा बयान दिया गया था. जिसमें यह कहा गया कि प्रधानों के खाते में सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बजट उपलब्ध करा रही है. जिससे वह क्वारंटाइन सेंटरों में हो रही दिक्कतों से निपट सकें. जबकि, प्रधानोंं के खाते में कोई पैसा नहीं आया है.
बता दें कि, इस बाबत जानकारी लेने के लिए प्रधान संगठन के प्रतिनिधि पार्टी ब्लॉक पहुंचे. जहां खंड विकास अधिकारी अमित ममगई से जब खाते चेक करवाएं तो उसमें राज्य सरकार से कोई बजट उपलब्ध नहीं था. जिसको लेकर प्रधानों ने उत्तराखंड सरकार और काबीना मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान शीघ्र पंचायतों के खाते में बजट उपलब्ध कराने की मांग की.