उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ किलो चरस के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल - दो चरस तस्कर गिरफ्तार

सीमांत जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

डेढ़ किलो चरस के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Aug 21, 2019, 11:30 PM IST

चंपावतः सीमांत जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देवीधुरा के ढोलीगांव रोड पर हरियाणा नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली. कार की तलाशी लेने पर दो आरोपियों के पास 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बरामद चरस और कार को कब्जे में ले लिया.

एसओ दिवान सिंह ने बताया कि आरोपियों का नाम जितेंद्र और सत्यनारायण है. दोनों रुखी थाना बरोदा के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो चरस किसी महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति से खरीद कर ला रहे थे. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details