उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क बनाने के लिए दबंगों ने किया पेड़ों को जमींदोज, पीड़ितों ने की जांच की मांग - forest department champawat

चंपावत के मानेश्वर में कुछ दबंगों ने रातोंरात सड़क बनाने के लिए बांज और कई फलदार वृक्षों को जमींदोज कर दिया. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि नाप जमीन पर सड़क बनाने के लिए दबंगों द्वारा ये कार्य किया गया है.

champawat
चंपावत

By

Published : Jul 13, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:23 AM IST

चंपावत:मानेश्वर में कुछ दबंगों ने रातों-रात सड़क बनाने के लिए बांज और कई फलदार वृक्षों को जमींदोज कर डाले. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि नाप जमीन पर सड़क बनाने के लिए सभी पेड़ों को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया गया है. पेड़ों के काटे जाने की जांच करने पहुंचे वन दारोगा रियाज अहमद ने बताया कि कुछ बांज के पेड़ काटे हुए पाए गए हैं. जिस जमीन में सड़क काटी गई है, वह नाप भूमि है.

सड़क बनाने के लिए दबंगों ने किया पेड़ों को जमींदोज.

पीड़ितों ने मामले की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की है. मानेश्वर के बसंत बल्लभ उप्रेती, शेखर चंद्र उप्रेती और गिरीश चंद्र उप्रेती ने आरोप लगाया है कि रविवार रात को दबंगों ने जेसीबी चलाकर उनकी नाम जमीन से माल्टा संतरा, नींबू, बांज के छोटे-बड़े पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया है. वहीं मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ बांज के पेड़ों के साथ फलदार वृक्ष काटे गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें:सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क काटने में स्थानीय नेता के साथ कुछ दबंगों द्वारा नाप भूमि में सड़क काटने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details