चंपावत:मानेश्वर में कुछ दबंगों ने रातों-रात सड़क बनाने के लिए बांज और कई फलदार वृक्षों को जमींदोज कर डाले. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि नाप जमीन पर सड़क बनाने के लिए सभी पेड़ों को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया गया है. पेड़ों के काटे जाने की जांच करने पहुंचे वन दारोगा रियाज अहमद ने बताया कि कुछ बांज के पेड़ काटे हुए पाए गए हैं. जिस जमीन में सड़क काटी गई है, वह नाप भूमि है.
पीड़ितों ने मामले की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की है. मानेश्वर के बसंत बल्लभ उप्रेती, शेखर चंद्र उप्रेती और गिरीश चंद्र उप्रेती ने आरोप लगाया है कि रविवार रात को दबंगों ने जेसीबी चलाकर उनकी नाम जमीन से माल्टा संतरा, नींबू, बांज के छोटे-बड़े पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया है. वहीं मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ बांज के पेड़ों के साथ फलदार वृक्ष काटे गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.