उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में 6 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भांग की खेती पर पुलिस की नजर - चंपावत पुलिस

चंपावत के बनबसा और पाटी से तीन चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास से 5 किलो 860 ग्राम चरस बरामद की गयी है. आरोपियों में एक नेपाल का तस्कर भी शामिल है.

चरस तस्कर गिरफ्तार
चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2021, 6:35 PM IST

चंपावतःसीमांत जिला चंपावत में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 5 किलो 860 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

जानकारी के मुताबिक पहला मामला थाना बनबसा क्षेत्र का है. जहां पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शारदा नदी के किनारे से मधान बहादुर बोरा (40) को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गयी है. आरोपी तस्कर नेपाल का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंःभारत-नेपाल बॉर्डर से नशा तस्कर गिरफ्तार, 33 लाख की चरस बरामद

वहीं, दूसरा मामला पाटी थाना क्षेत्र का है. यहां छिलका छीना के पास से दीपक सिंह करायत से 1 किलो 260 ग्राम और गणेश सिंह मेहता के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पाटी में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

भांग की खेती पर प्रहारःपुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि जहां भी भांग की खेती की जा रही है, वहां पर टीमें भेजी जा रही हैं जो भांग की खेती को नष्ट करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी भी शिकायत मिल रही है कि कई जगहों पर बड़े पैमाने पर खेती की जा रही है. इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details