चंपावत:जिला मुख्यालय में पहला हाईटेक फिल्म स्टूडियो अस्तित्व में आ गया है. एंड टीवी के शो 'द वॉइस इंडिया' के पहले सत्र के विजेता युवा गायक पवनदीप राजन और उनके लोकगायक पिता सुरेश राजन ने हाईटेक फिल्म स्टूडियो का निर्माण किया है. हाईटेक फिल्म स्टूडियो के निर्माण होने से अब क्षेत्र के कलाकारों को किसी प्रकार की रिकॉर्डिग और शूटिंग के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने रिबन काट कर स्टूडियो का शुभारंभ किया.
एडीएम टीएस मर्तोलिया ने कहा कि कोरोना के कारण पवनदीप राजन ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन बढ़ाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अब स्थानीय कलाकारों को दिक्कत नहीं होगी. कलाकार अब अपने जिले से ही गाना रिकॉर्ड कर पाएंगे. स्टूडियो खोलने में जिला प्रशासन ने भी उनकी मदद की है.