थराली: ब्लॉक प्रमुखों के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है. देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने दावा किया कि बीते 10 फरवरी को पतंजलि में आयोजित प्रमुखों की कार्यशाला में मौजूद 70 में से 55 प्रमुखों ने उनको अध्यक्ष बनाए जाने के लिए समर्थन किया था. जिसके बाद देवाल में प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर विजयी जुलूस तक निकाला गया. लेकिन अब द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने खुद को प्रमुख संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए प्रेस वार्ता की है.
दरसअल, बीते 10 फरवरी को पतंजली हरिद्वार में ब्लॉक प्रमुखों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू को अध्यक्ष चुने जाने की खबरें सामने आई थीं. लेकिन गुरुवार को मीडिया में ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की खबरें प्रकाशित हुई हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में ब्लॉक प्रमुखों के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है.
वहीं अब मामले को लेकर दर्शन दानू का कहना है कि बीते 10 फरवरी को हरिद्वार में आयोजित बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. बैठक में मौजूद 70 में से 55 ब्लॉक प्रमुखों का अध्यक्ष सहित अन्य पदों के दायत्वों पर उनके लिए खुला समर्थन था.