उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद राहुल रैंसवाल पर बना गीत हुआ रिलीज, पवनदीप ने दी आवाज

चंपावत के रहने वाले राहुल रैंसवाल इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर में आंतकियां से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में 'मेरी माटी माई' गीत पहले ही लॉन्च हो चुका है. अब एक और गीत रिलीज किया गया है.

rahul rainswal
शहीद राहुल रैंसवाल

By

Published : Sep 16, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:24 PM IST

चंपावतः जिला मुख्यालय में शहीद राहुल सिंह रैंसवाल की याद में बनाए गए गीत को रिलीज किया गया. जिसमें एंड टीवी के द वॉइस ऑफ इंडिया के पहले सत्र के विजेता युवा गायक पवनदीप राजन ने फौजी के जीवन की कठिनाईयों पर आधारित गीत को आवाज दी है.

शहीद राहुल रैंसवाल पर बना गीत हुआ रिलीज.

गौर हो कि राहुल रैंसवाल इसी साल जनवरी महीने में आतंकियों से लोहा लेते हुए जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शहीद हो गए थे. राहुल रैंसवाल चंपावत जिले के सीमांत रियासीबमन गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ेंः'मेरी माटी माई' गाने से राहुल को किया याद, शहीद के पिता ने किया वीडियो लॉन्च

शहीद रैंसवाल की स्मृति में मुख्यालय के जीआईसी का नाम भी रखा गया है. वहीं, जीआईसी सभागार में गीत का लोकार्पण एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम सदर अनिल गर्बयाल, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, लडवाल फाउंडेशन के नरेंद्र सिंह लडवाल और प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने किया. इस मौके पर शहीद के परिजन भी मौजदू रहे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details