चंपावतःटनकपुर-चंपावत हाईवे-9 पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बेलखेत के पास एक कार के ऊपर भारी बोल्डर आ गिरा. जिससे कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं है. जिनका इलाज संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, टनकपुर-चंपावत एनएच 9 पर बेलखेत के पास एक आल्टो कार संख्या UK 03 TA 7171 के ऊपर बोल्डर आ गिरा. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के दौरान कार में चालक समेत छह लोग सवार थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं है.