चम्पावत: बनबसा क्षेत्र से सटे नेपाल के महेंद्र नगर में शुक्लाफाटा पर्यटन महोत्सव का आरंभ हो चुका है. नेपाल और भारत के पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से विश्व प्रसिद्ध शुक्लाफाटा राष्ट्रीय पार्क में 7 दिवसीय पर्यटन महोत्सव का आगाज किया गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ नेपाल सांसद डॉ. दीपक कुमार भट्ट ने किया.
बता दें कि भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल से संबंध काफी अच्छे हैं. दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से नेपाल के महेंद्र नगर में स्थित शुक्ला फांटा राष्ट्रीय पार्क परिसर में 7 दिवसीय पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में नेपाल की कंचनपुर लोकसभा सीट के सांसद डॉ. दीपक भट्ट और महेंद्र नगर के मेयर सुरेंद्र बिष्ट सहित नेपाल के कई विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
शुक्ला फांटा पर्यटन महोत्सव का आयोजन. कंचनपुर के सांसद डॉ. दीपक भट्ट ने बताया कि नेपाल द्वारा उत्तराखण्ड और नेपाल के पर्यटक स्थलों को जोड़ने की प्रथम चरण में योजना है. इसी उद्देश्य से शुक्ला फांटा पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हर साल चंपावत जिले के टनकपुर में माता पूर्णागिरि धाम में आने वाले लाखों यात्री नेपाल में सिद्ध बाबा के दर्शनों को भी आते है. इन तीर्थ यात्रियों को नेपाल के सीमान्त धार्मिक पर्यटन स्थलों के साथ उत्तराखण्ड से लगे हुए नेपाल के राष्ट्रीय परम शुक्ला फांटा से भी रूबरू कराना चाहते है.
बता दें कि शुक्ला फांटा राष्ट्रीय पार्क एशिया का दूसरा सबसे बड़ा घास का मैदान है. यह क्षेत्र तमाम वन्य जीवों के अलावा जैव विविधता से भरा हुआ है. नेपाल उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के पर्यटक स्थलों को आपस में जोड़कर दोनों देशों के बीच पर्यटन हब स्थापित करना चाहते है.