मसूरी/चम्पावत:महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर मसूरी में वाल्मीकि समाज उत्थान सभा द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से निकलकर लाइब्रेरी वाल्मीकि मंदिर पहुंची. जहां पर मंदिर के पुजारी द्वारा महर्षि वाल्मीकि की विशेष पूजा अर्चना की गई तो वहीं, चंपावत में भी ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा नगर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए वापस तहसील पहुंची.
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज उत्थान सभा मसूरी के अध्यक्ष राजेंद्र घवरिया सचिव मनोज कुमार और कोषाध्यक्ष बिजेंद्र मचल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी और पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का स्वागत किया. वहीं मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला को शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया गया.