उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिकनिक के दौरान शारदा नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस - टनकपुर में बूम घाट

टनकपुर में बूम घाट पर दोस्तों के साथ शारदा नदी में नहा रहा युवक डूब गया.

Person drowned while taking bath
पिकनिक के दौरान शारदा नदी में डूबा युवक.

By

Published : Jun 9, 2020, 8:44 PM IST

चंपावत: टनकपुर में बूम घाट पर दोस्तों के साथ शारदा नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है खटीमा के मुडेली गांव के रहने वाले रजत बिष्ट अपने दोस्तों के साथ बूम घाट पर नहा रहा था, तभी वह नदी के तेज बहाव में बह गया.

पिकनिक के दौरान शारदा नदी में डूबा युवक.

ये भी पढ़ें:IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल

इसी दौरान तेज धार में फंसकर रजत नदी में बहता चला गया. दोस्तों ने शोर मचाकर रजत को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. सीओ धीरेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस के जवान युवक की तलाश में जुटे हुए हैं और रजत के परिजन भी बूम घाट पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details