उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावतः शिवालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान, महाशिवरात्रि पर पहली बार होगी गंगा आरती

रामलीला कमेटी की ओर से लोहावती नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. दरअसल, महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को पहली बार यहां गंगा आरती आयोजित की जानी है.

champawat
शिवालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

By

Published : Feb 18, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:24 PM IST

चंपावत: रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता और नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शिवालय मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके बाद कमेटी द्वारा लोहावती नदी में भी वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया. बता दें कि आगामी 21 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार गंगा आरती आयोजित की जानी है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

लोहावती नदी में स्वच्छता अभियान

बता दें कि श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी और नगर पंचायत की पहल पर लोहावती नदी और शिवालय मंदिर को स्वच्छ किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को पहली बार गंगा आरती की जानी है. इस पहल से कमेटी के लोगों में काफी उत्साह है. कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर में पहली बार महाशिवरात्रि पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़े:श्रीनगर: केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग हुई जर्जर, स्थानांतरण की कवायद तेज

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने कहा कि आगे भी नदी को स्वच्छ रखने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details