चंपावत: रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता और नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शिवालय मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके बाद कमेटी द्वारा लोहावती नदी में भी वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया. बता दें कि आगामी 21 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार गंगा आरती आयोजित की जानी है. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
बता दें कि श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी और नगर पंचायत की पहल पर लोहावती नदी और शिवालय मंदिर को स्वच्छ किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को पहली बार गंगा आरती की जानी है. इस पहल से कमेटी के लोगों में काफी उत्साह है. कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर में पहली बार महाशिवरात्रि पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.