चंपावत: कोरोना काल में भी स्मैक तस्करी का कारोबार जोरों पर हैं. जिले की टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी किमत लाखों में आंकी गई है. आरोपी बरेली से स्मैक लेकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था.
बता दें कि पुलिस लगातार स्मैक कारोबार पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है. बीते रोज भी टनकपुर कोतवाली पुलिस ने खटीमा निवासी एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक लेकर सीमांत क्षेत्र में सप्लाई करता था.