चंपावत:भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर चंपावत में फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन ने नेपाली मजदूरों को राहत शिविरों में ठहराया है. चंपावत के टनकपुर-बनबसा में बनाए गए राहत शिविरों का नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया और वहां रह रहे नेपाली मजदूरों से बातचीत की.
राहत शिविर में नेपाली अधिकारियों को देख मजदूरों ने वापस नेपाल भेजे जाने की गुहार लगाई. जिसके बाद नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय प्रशासन ने बात कर जल्द मजदूरों को वापस नेपाल भेजने का आश्वासन दिया है.
नेपाली डेलीगेशन ने राहत शिविरों का किया दौरा ये भी पढ़ें:देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
नेपाल के कंचनपुर जिलाधिकारी नूरहरि हतिड़वा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टनकपुर पहुंचा. टनकपुर तहसील में बनाए गए राहत शिविरों में 130 नेपाली मजदूर रह रहे हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली.
नेपाली अधिकारियों ने मजदूरों को जल्द वापस नेपाल भेजने का आश्वासन भी दिया. वहीं, राहत शिविरों में नेपाली मूल के नागरिकों के लिए की गई व्यवस्था पर नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.