चंपावत:11 महीने के बाद भारत-नेपाल सीमा कुछ शर्तों के साथ खुल चुकी है. जिसके बाद आवश्यक कार्य हेतु नेपाल जाने वालों ने भारतीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है. अभी नेपाल प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ सीमा खोली है. परन्तु इन सभी शर्तों का पालन करना आम भारतीय नागरिक के लिए बेहद पेचीदा सा मालूम पड़ता है. लेकिन अभी भी भारतीय नागरिकों के निजी वाहनों को नेपाल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है.
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि नेपाल के सीडीओ (जिलाधिकारी) से उनकी बात हुई है. जिस पर उन्होंने कहा कि नेपाल प्रशासन ने सीमा खोल देने की बात कही है और बनबसा और टनकपुर सीमा को नेपाल प्रशासन ने खोल दिया है, पर नेपाल सरकार ने सीमा में प्रवेश हेतु कुछ शर्तें भी रखीं हैं. ये तय हुआ है कि भारतीय प्राइवेट वाहनों के नेपाल प्रवेश पर रोक रहेगी. सिर्फ ट्रांसपोर्ट या सामान ले जाने वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति रहेगी.