उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय भवन का किया उद्घाटन, बोले- कॉलेज में बढ़ाई जाएगी सीटें

उच्च शिक्षा मंत्री ने बनवसा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कई कॉलेज प्रशासन को हर संभंव मदद का भरोसा दिलाया.

बनवसा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण .

By

Published : Aug 30, 2019, 9:08 PM IST

चंपावत: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बनवसा में नवनिर्मित कॉलेज भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

बनवसा महाविद्यालय भवन का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण .

बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बनवसा में नवनिर्मित कॉलेज भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है. साथ ही महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, चंपावत में 9 सीटें महिलाओं के खाते में

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा जिन कॉलेजों में सीटें कम हैं, वहां सीटें बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनबसा कॉलेज में पुस्तकों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details