उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर के शारदा रेंज में मिला गुलदार का शव, जांच के लिए भेजा गया बिसरा

Tanakpur Leopard Died शारदा वन रेंज के ककराली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुलदार का शव मिला. जांच में गुलदार की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. इसलिए उसके बिसरा को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. ताकि, मौत की असली वजह पता चल सके.

Tanakpur Leopard Died
गुलदार की लाश मिली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 10:16 PM IST

चंपावतःशारदा वन रेंज के ककराली ब्लॉक में एक गुलदार का शव मिला है. जिससे वन महकमे में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया, लेकिन गुलदार के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म नहीं मिले. ऐसे में गुलदार के बिसरे को जांच के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल, चंपावत जिले के तराई क्षेत्र टनकपुर के अंतर्गत शारदा वन रेंज के ककराली ब्लॉक में वन विभाग की गश्ती टीम को एक गुलदार का शव मिला. गश्ती टीम की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुलदार की मौत की वजह जानने के लिए मौके पर ही गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया.

पोस्टमार्टम करने वाले विभागीय डॉक्टर विजयपाल प्रजापति ने बताया कि शव नर गुलदार का था. जिसकी उम्र करीब 8 से 10 वर्ष के बीच था. गुलजार के सिर में अंदरूनी तौर पर रक्त का रिसाव हो रहा था और नाक से भी खून निकल रहा था. इसके अलावा कोई भी बाहरी जख्म नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कभी भालू तो कभी गुलदार से लड़ गईं ये 60 साल की अम्मा और दादी, बहादुरी के किस्से जानिए

वहीं, चंपावत तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ बाबूलाल ने बताया कि गुलदार के शरीर पर कोई भी बाहरी जख्म नहीं पाया गया है. जहर या विषैला पदार्थ खिलाए जाने की संभावना को देखते हुए गुलदार का बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

गौर हो कि हाल ही उत्तराखंड में गुलदारों का आंकड़ा जारी किया गया था. जिसमें 3,115 गुलदार मौजूद होने की बात कही गई थी. इन आंकड़ों पर गौर करें तो गुलदारों की संख्या बढ़ी है, लेकिन मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गुलदारों की संख्या बढ़ी, वन्यजीव के हमले में गई जान तो मिलेंगे ₹6 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details