उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः भारत में नहीं करने दिया गया चीनी नागरिक को प्रवेश, वापस भेजा नेपाल - चीनी नागरिक को लौटाया

चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल के रास्ते भारत आ रहे चीनी नागरिक को सुरक्षाबल ने वापस नेपाल भेज दिया. कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन चीनी नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. हालांकि चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई.

champawat
भारत-नेपाल सीमा बनबसा

By

Published : Feb 12, 2020, 8:16 PM IST

चंपावत:देशभर में कोरोना वायरस को लेकर सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी है. वहीं चंपावत जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा पर भी तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. मंगलवार रात को नेपाल से भारत आ रहे एक चीनी नागरिक को सुरक्षा के तहत इमिग्रेशन चेकपोस्ट से नेपाल वापस लौटा दिया गया. हालांकि जांच में चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई.

कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में इस कदर डर फैला हुआ है कि सभी देशों ने चीन से आने वाले नागरिकों को अपने यहां प्रवेश देने पर पाबंदी लगा दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंपावत जिले के बनबसा में नेपाल से लगी सीमा पर एक चीनी नागरिक नेपाल से भारत की ओर आ रहा था. उसे इमिग्रेशन चेक पोस्ट बनबसा पर रोक कर डाक्टरों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया.

भारत-नेपाल सीमा बनबसा

ये भी पढ़े:रासायनिक आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड तैयार, CM ने किया मॉक ड्रिल का निरीक्षण

जांच में चीनी नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उसे नेपाल वापस लौटा दिया गया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि चीनी नागरिक को भारत नहीं आने देने के निर्देशों के तहत उसे वापस लौटाया है. जानकारी के अनुसार चीनी नागरिक सुन यून कैन 6 जनवरी को दिल्ली से चीन गया था और वहां से 9 फरवरी को नेपाल के काठमांडू आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details